सकुशल हो रही परीक्षा संपन्न

बदलता स्वरूप गोंडा। सेकेण्डरी, सीनियर सेकेण्डरी, कामिल व फाजिल प्रथम पाली की परीक्षा दिनांक 18.05.2023 को जनपद के 12 परीक्षा केन्द्रों पर शान्तिपूर्ण व नकल विहीन ढंग से सम्पन्न हुई। समस्त परीक्षा केन्द्रों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरों की निगरानी में परीक्षा शान्तिपूर्ण सम्पादित होती पायी गयी। उक्त के साथ ही जपनद की अन्य परीक्षा केन्द्रों पर नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट व सचल दल द्वारा भ्रमणशील रहते हुए परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। प्रथम पॉली की परीक्षा में पंजीकृत कुल 1252 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 952 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 300 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में पंजीकृत कुल 757 छात्रध्छात्राओं के सापेक्ष 689 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 68 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। दोनों पालियों में जनपद गोण्डा में परीक्षार्थियों की संख्या 2009 में कुल छात्रों में 1641 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, और 368 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। समस्त केन्द्रों पर परीक्षा शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। जिसमें अरबी फारसी परीक्षा वर्ष 2023 को सम्पन्न कराने में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेश चन्द्र, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्णकार, वरिष्ठ सहायक नीरज चौबे व कार्यालय कर्मचारीगण मोहम्मद साजिद खॉन, खुर्शीद आलम, आनन्द सिंह एवं उदय प्रताप सिंह व राज्य अनुदानित मदरसे के समस्त कर्मचारीगण द्वारा अरबी फारसी परीक्षा को पूर्व रूप से शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायी गयी।