बदलता स्वरूप गोंडा। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के पर्यवेक्षण में थाना को0 नगर पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोपी अभियुक्त अर्जुन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद व निशानदेही से 01 अदद चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया गया। उक्त अभियुक्त ने दिनांक 15.05.2023 को मंगलम गेस्टहाउस व दिनांक 17.05.2023 को जिला चिकित्साधिकारी कार्यालय से मोटरसाईकिल चोरी की थी। जिसके सम्बन्ध में थाना को0 नगर में अभियोग पंजीकृत था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।