छात्रावास से चोरों ने उड़ाया बाइस पंखे, केस दर्ज

बदलता स्वरूप लालगंज, प्रतापगढ़। विद्यालय के छात्रावास में अज्ञात बदमाशों ने चोरी की घटना अंजाम दी है। लालगंज कोतवाली के शीतलमऊ स्थित राजकीय बालिका विद्यालय के छात्रावास में अज्ञात चोरों ने कमरों का ताला तोडकर बाइस पंखे चोरी कर ले गये। चोरी की घटना मे एक अल्टीनेटर पर भी बदमाशों ने हाथ साफ कर दिया। आठ मई को विद्यालय खुला तो प्रधानाचार्य छात्रावास का निरीक्षण करने पहुंचे। छात्रावास मे चोरी की वारदात देख वह दंग रह गये। प्रधानाचार्य कृष्णकान्त पाण्डेय की तहरीर पर पुलिस ने बुधवार की रात अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है।