चोरों ने पचीस हजार नकदी समेत आभूषणों पर किया हाथ साफ

बदलता स्वरूप लालगंज, प्रतापगढ़। अज्ञात चोरों ने छत की जाली काटकर घर के अंदर से पचीस हजार नकदी समेत महिलाओं के आभूषण उड़ा लिये। लालगंज के जैनपुर निवासी राज नारायण के पुत्र अंकित कोरी ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती बारह मई की रात चोर छत की जाली काटकर अंदर घुस आये। चोरों ने बाक्स का ताला तोडकर उसमे रखा पचीस हजार रूपये तथा महिलाओं के सोने चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। घटना की अगली सुबह परिजन सोकर उठे तो घर के अंदर चोरी का नजारा देख दंग रह गये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने बुधवार की रात अज्ञात चोरांे के खिलाफ केस दर्ज किया है। कोतवाल कमलेश पाल का कहना है कि चोरी की घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा।