श्रावस्ती महोत्सव की रूपरेखा तैयार, विभिन्न कलाकारों से होगा मंच सुशोभित

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद के स्थापना दिवस के अवसर पर 22 से 24 मई तक श्रावस्ती महोत्सव का आयोजन किया जायेगा, जिसके सम्बन्ध में डीएम नेहा प्रकाश की अध्यक्षता में प्रेसवार्ता आयोजित की गई। प्रेसवार्ता के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि श्रावस्ती विकास एवं संरक्षण समिति के तत्वावधान में श्रावस्ती महोत्सव का आयोजन 22 से 24 मई के मध्य जनपद मुख्यालय भिनगा में स्थित जिला पंचायत के निकट मैदान में किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि गौतम बुद्ध भगवान की तपोस्थली होने के कारण यह बहुत ही पावन स्थल है और पर्यटन की अपार संभावनाएं है। पूरे देश में यह जनपद एक ऐसा जनपद हैं जंहा पर तमाम देशों के मन्दिर भी स्थापित है। सहेट महेट के सम्बन्ध में उन्होने कहा कि यह स्थल प्राचीन सभ्यता से जुड़ा और ऐतिहासिक हैं यंहा पर पर्यटको को तमाम तरह की इतिहास के बारे में जानकारी भी होती है। जिलाधिकारी ने बताया कि इस महोत्सव के आयोजन से यंहा के स्थानीय उभरते कलाकारो को मंच मिले और उनके हुनर में निखार आये। मेरी कामना भी यह है कि यह महोत्सव निरन्तर आगे बढ़ता रहे तथा कुछ ही वर्षाे में इस महोत्सव की पहचान पूरे भारतवर्ष में हो।
उन्होने बताया कि श्रावस्ती महोत्सव में प्रख्यात कलाकरों के साथ ही स्थानीय कलाकारों को भी मंच मिलेगा, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के स्कूली बच्चों द्वारा भी कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया जायेगा। श्रावस्ती महोत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के साथ ही दिन में गोष्ठी का भी आयोजन किया जायेगा।
श्रावस्ती महोत्सव के अन्तर्गत प्रख्यात विभिन्न कलाकारों, संस्कृति विभाग एवं सूचना विभाग के पंजीकृत कलाकारों द्वारा कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया जायेगा। 22 मई को श्रावस्ती महोत्सव में भजन संध्या हेमन्त बृजवासी द्वारा एवं आनन्द श्रीवास्तव एण्ड ग्रुप द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा, तथा 23 मई को दिव्यांग बच्चों द्वारा ‘वी आर वन’ डांस कार्यक्रम ट्राई साईकिल पर, रियलिटी शो अर्श मोहम्मद (सा.रे.गा.मा.पा) द्वारा, लाफ्टर शो लाफ्टर चैम्पियन सुनील पाल द्वारा एवं रियलिटी शो पूजा चटर्जी (इंडियन आयडल) द्वारा कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया जायेगा। 24 मई को मेगा बालीवुड नाइट कैलाश खेर द्वारा प्रस्तुतीकरण किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) डी.पी. सिंह एवं अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुभाष चन्द्र यादव सहित पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।