बदलता स्वरूप गोण्डा। प्राप्त विवरण के अनुसार मामला थाना मनकापुर के अंतर्गत का है जहां के निवासी प्रवेश कुमार पांडे पुत्र बद्रीनाथ पाण्डेय लांसनायक सेना के पद पर तैनात हैं। पीड़ित सेनानायक ने अपने प्रार्थना पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार और कहा कि गाटा संख्या 62 हेक्टेयर स्थित ग्राम पिकौरा जिसमें राजेश्वरी प्रसाद, श्रीराम व बद्रीनाथ यह सभी सगे भाई थे जिनका उक्त जमीन में 1/3 के खातेदार भी है।गाटा संख्या 62 के पूर्व की ओर वर्तमान समय एक पक्की सड़क बनी देखी जा सकती है और इसी पक्की सड़क को आधार बनाकर इन तीनों भाइयों में बहमी बंटवारा हुआ था जिस पर तत्कालीन उपजिलाधिकारी मनकापुर ने सहमति आदेश भी दिनांक 13-09-2022को पारित किया था। जिसमे यानी श्रीराम अपना 1 बटा 3 भाग सुशीला मिश्रा पत्नी जगदम्बा प्रसाद नारायण मिश्रा को बहमी बंटवारे की भूमि को बेच डाला,जो तीनों भाईयों के हिस्से से होकर गुजर रहा था जिससे तीनों भाइयों को तकलीफ़ हो रही है। यहां यह बताना आवश्यक होगा कि भूमि क्रेता सुशीला ने उक्त सड़क के एक छोर से दूसरे छोर यनि उत्तर से दक्षिण की भूमि चालबाजी और धोखेबाजी से अपने नाम बैनामा करा लिया जबकि सभी तीनों भाइयों का हिस्सा पूरब से पश्चिम है तीनों भाइयों की भूमिका का सहन दरवाजा सड़क की ओर खुलता था जिसे लेकर तीनों ने मामले को लेकर कई बार स्थानीय पुलिस व अधिकारियों से मिले लेकिन कहीं से कोई सुनवाई नहीं हुई। जबकि राजेश्वरी प्रसाद का स्वर्गवास हो जाने के बाद उनके पुत्र विवादित भूमि मैं सर खातेदार बन गए जिसकी जानकारी होने पर बद्रीनाथ व मनोज कुमार ने एक वाद उप जिलाधिकारी मनकापुर के यहां दायर किया जो आज भी विचाराधीन है। लेकिन मजे की बात तो यह रही कि विगत दिनों ही एसडीएम मनकापुर पुलिस बल के साथ बंटवारे की भूमि को क्रेता सुशीला मिश्रा के पक्ष में कराने मौके पर पहुंच गए और सुशीला द्वारा क्रय किए गए भूमि पर कब्जा करा दिया जिससे अन्य खातेदारों को अपनी भूमि में आने जाने से अनेकों कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है वर्तमान समय देश की सेवा के लिए सीमा पर तैनात प्रवेश कुमार जिसका फायदा उठाते हुए विपक्षी गण मनकापुर एसडीएम व मनकापुर पुलिस की मिलीभगत से प्रार्थी की भूमि पर कब्जा बना लिए हैं। जिस मामले में पीड़ित ने कई बार एसडीएम मनकापुर व क्षेत्राअधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन इस सेनानायक की कोई सुनवाई नहीं हुई। थक-हार पीड़ित ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार अब देखना यह है कि लांस नायक प्रवेश कुमार पांडे की नगर प्रशासन खोज खबर लेता है या विपक्षी से मिल से रहे लोभ की वजह से इस देश के जवान को नहीं मिल पाएगा न्याय यक्ष प्रश्न–?
