बृजेश सिंह बदलता स्वरूप गोंडा। शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर डॉक्टर डीएन सिंह पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगा है। डॉक्टर डीएन सिंह पर आरोप लगाने वाले शास्त्री नगर निवासी मुजीब अहमद ने आरोप लगाया है कि वह अपनी साली साहिबा पत्नी मुस्ताक अहमद को 19 दिसंबर 2022 को दिग्विजय सिंह मेमोरियल सुपर हॉस्पिटल में लेकर गए जहां पर डॉक्टर ने उन्हें बताया कि उनकी साली के यूट्रस में गांठ है। और उन्होंने 15 दिन पूर्व उसे एक यूपी टैक्स नाम की सुई लगाई और उन्होंने कुछ जांचे अपने यहां कराएं तथा कुछ जाचों को करवाने का निर्देश शहर के प्रतिष्ठित पैथोलॉजी के डायग्नोस्टिक सेंटर से करवाने को कहा। एक्सरे ईसीजी की सारी जांचे नॉर्मल थी और इसके बाद शिकायतकर्ता अपनी साली को ले करके अपने घर चला आया फिर अगले दिन डॉक्टर डीएन सिंह के यहां से उसके मोबाइल पर 9532 777 802 नंबर से दो बार फोन किया गया और इसे ऑपरेशन की सलाह दी गई। डॉक्टर ने कहा कि आप मरीज को मेरे अस्पताल में ले आइए और एक ब्लड यूनिट की भी व्यवस्था कर लीजिए ताकि मरीज को किसी को किसी तरीके की समस्या का सामना न करना पड़े क्योंकि मरीज के शरीर में खून की कमी है इसलिए बिना एक यूनिट खून के काम नहीं चलेगा प्रार्थी खून लेने के लिए जिला अस्पताल ब्लड बैंक में आया और उसने यहां से एक यूनिट ब्लड लिया। ब्लड लेकर प्रार्थी जब अस्पताल में पहुंचा तब तक मरीज का ऑपरेशन हो चुका था लेकिन मरीज ने पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत की। जिसको लेकर मुजीब ने पुनः एक बार फिर डॉक्टर से संपर्क किया डॉक्टर ने कहा सामान्य बात है अभी थोड़ी देर में आराम हो जाएगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ जिस से पीड़ित होकर मुजीब अहमद ने डॉक्टर से बहस की लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला फिर मुजीब अहमद ने इसकी शिकायत गोंडा के तेजतर्रार एसपी आकाश तोमर से की।
पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने मामले को गंभीरता से लिया और कोतवाली पुलिस को आदेश दिया कि वह इस मामले में डॉक्टर डीएन सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करें और उन पर इलाज में लापरवाही का मुकदमा दर्ज कराये। पुलिस अधीक्षक के इस कड़े तेवर से कोतवाली पुलिस में एफ आई आर दर्ज हुई और डॉक्टर डीएन सिंह का पक्ष लेने का प्रयास किया गया। खबर लिखे जाने तक डॉक्टर डीएन सिंह से कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी ।