वैल्यू ऐडेड कोर्स का छात्रों को मिला प्रमाणपत्र

बदलता स्वरूप बलरामपुर। एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर के भौतिकी विभाग द्वारा विगत तीन माह से वैल्यू ऐडेड कोर्स का संचालन परास्नातक भौतिकी के छात्रों के लिए किया जा रहा था। यह कोर्स 1 नवंबर 2022 से प्रारंभ होकर 31 जनवरी 2023 तक चलाया गया था। इस कोर्स का विषय था बेसिक इंस्ट्रूमेंट्स इन फिजिक्स। जिसमें विभाग के सभी शिक्षक अपने नियत समय पर कक्षाएं लेकर छात्रों का मार्गदर्शन करते रहे। कोर्स के समापन के उपरांत सफल छात्रों का प्रमाण पत्र भौतिकी विभाग में 19 मई को प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडेय व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एके द्विवेदी द्वारा वितरित किया गया। इस अवसर पर भौतिकी विभाग के प्रोफेसर पीके सिंह, डॉ आलोक शुक्ला, मंजीता यादव, डॉक्टर हेमा, कमलेश चौरसिया व सभी कर्मचारी तथा परास्नातक भौतिकी के सभी छात्र उपस्थित रहे।