बदलता स्वरूप गोंडा। थाना कौड़िया पुलिस द्वारा बसन्त बल्लभ पुत्र भोला दत्त नि0 फरसाली थाना कपकोट जिला बागेश्वर(उ0ख) हाल पता कौड़िया बाजार थाना कौड़िया जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-168/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा झिनका पत्नी बाबूराम नि0 ग्राम माथेपुर मझगवां थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-230/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।