श्री सरयू कुंज मंदिर के महंत श्री अनन्त विभूषित अयोध्या जी की19वीं पुण्यतिथि बड़ी धूम धाम से मनायी गईं

अयोध्या श्री सरयू कुंज मंदिर के संस्थापक महंत श्री अनन्त विभूषित अयोध्या जी की 19 वीं पुण्यतिथि बड़ी धूम धाम से मनायी गईं एवं भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें अयोध्या के बड़े महंतों एवं साधु-संतों के अलावा काफी संख्या में भक्तगण एवं आम जनमानस ने महंत के पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया महंत बागिस सरण ने कहा कि महंत जी 40 साल संघ में रहे और संघ के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते रहें इस मौके पर महंत श्री नारद सरण जी महाराज के उत्तराधिकारी युग सरण दास जी महाराज मौजूद रहे।