पिपरिहवा में वीएचएसएनडी सत्र का निरीक्षण कर टीकाकरण का लिया जायजा

ड्यू लिस्ट अपडेट किए जाने का दिया निर्देश

बदलता स्वरूप बलरामपुर। डीएम डॉ महेंद्र कुमार द्वारा तहसील तुलसीपुर के ग्राम पिपरिहवा में वीएचएसएनडी (ग्राम स्वास्थ्य,स्वच्छता,पोषण दिन) का निरीक्षण कर नियमित टीकाकरण एवं गर्भवती महिलाओ की चाँज का जायजा लिया लिया।

पिछले सत्र में कितने बच्चों एवं गर्भवती महिलाओ की चांज एवं टीकाकरण हुआ। इसके लिए एएनएम का ड्यू लिस्ट रजिस्टर देखा। रजिस्टर में टीकाकरण से छूटे लोगों का अपडेट नही पाया गया। उन्होंने कहा कि एएनएम एवं आशा एलिजिबल एवं छूटे लोगों का डाटा रजिस्टर में अपडेट करते हुए सभी का टीकाकरण सुनिश्चित करें।
वीएचएसएनडी सत्र में सीएचओ उपस्थित रहे।
इस दौरान उन्होंने सत्र में दवाइयों एवं किट की उपलब्धता को देखा एवं चेकलिस्ट से मिलान किया। उन्होंने कहा की एएनएम एवं आशा को दवाइयों तथा किट आदि रखने के लिए बड़ा बैग दिए जाए।

इस अवसर पर एसपी केशव कुमार,सीएमओ डा सुशील कुमार,एमओआईसी सुमंत,यूनिसेफ की शिखा श्रीवास्तव व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।