चोरी की योजना बनाते समय 03 शतिर चोर गिरफ्तार, चोरी करने के उपकरण बरामदः-

बदलता स्वरूप गोंडा। थाना को0 देहात पुलिस ने चोरी की योजना बनाते समय 03 शातिर अभियुक्तों सूरज कुमार पथरकट, सवालराम व लवकुश पथरकट को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी करने के उपकरण बरामद किया गया। अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 देहात पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उ0नि0 लाल बहादुर सिंह मय टीम शामिल थी।