बदलता स्वरूप गोंडा। थाना कौड़िया पुलिस द्वारा रामइन्दर उर्फ पुजारी पुत्र छोटे लाल नि0 सिसई परसियारा थाना कौड़िया जनपद गोण्डा के कब्जे से 08 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 169/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।