सीडीओ ने नर्सरी की किया निरीक्षण बदलता स्वरूप

कर्नलगंज-गोंडा। सरयू तट स्थित घाट का जायजा लेने के बाद मुख्य विकास अधिकारी अरुन्मौली बसेहिया पौधशाला पहुंची। जहां उन्होंने नर्सरी का निरीक्षण करते हुये उन्होंने पौधों के रखरखाव के साथ सिंचाई व्यवस्था की जानकारी ली। वन दरोगा अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि पौधों की सिंचाई के लिये उच्च कोटि का सोलर प्लॉन्ट स्थापित कराया गया है। जिसके माध्यम से स्पिंकलर विधि द्वारा पौधों की सिंचाई की जाती है। उन्होंने बताया कि पौधों में वन विभाग द्वारा तैयार की गई जैविक खाद व जीवा मृत घोल तैयार करके उपयोग में लाया जाता है। सीडीओ ने वर्मी कम्पोस्ट पिट व साफ सफाई के साथ अच्छी प्रजाति के पौधे आदि सम्पूर्ण व्यवस्था की सराहना की। साथ ही अच्छी गुणवत्ता के पौध उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।