बदलता स्वरूप कर्नलगंज-गोंडा। मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार दंपति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना रविवार सुबह की है, थाना कटरा बाजार अंतर्गत ग्राम सर्वांगपुर निवासी रमाकांत तिवारी (50) अपनी पत्नी उषा तिवारी (48) के साथ कटरा घाट पर महा मृत्युंजय जाप कराने जा रहे थे। वहां से उन्हें रिस्तेदारी में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में सामिल होने जाना था। अभी वह कर्नलगंज बाजार से लखनऊ मार्ग पर एक किलोमीटर आगे पिपरी पेट्रोल पम्प के पास पहुंचे ही थे। कि पीछे से काफी तेज गति से पहुंची एंबुलेंस ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे मय बाइक दम्पति सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। ज़ब तक लोग उनके पास पहुंचे तब तक उषा ने दम तोड़ दिया।
वहीं रमाकांत तिवारी को सीएचसी कर्नलगंज पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहाँ ईलाज के दौरान रमाकांत तिवारी की भी मौत हो गई। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के रिश्तेदार अधिवक्ता हृदय नारायन मिश्र निवासी ग्राम पारा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।