जिला पंचायत सभागार में प्रशिक्षण संपन्न

बदलता स्वरूप गोंडा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नये विकसित EMS (ई०पी०एम० मैनेजमेन्ट सिस्टम) 2.0 एप्लीकेशन को कार्यानुरूप प्रयुक्त किये जाने एवं संचालन की प्रक्रिया के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी /उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार सोनी की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में जनपद बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अमेठी के नोडल अधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस अवसर पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारी/ कर्मचारी तथा मास्टर ट्रेनर निगम प्रताप सिंह उपस्थित रहे।