आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका के पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन निरस्त- जिला कार्यक्रम अधिकारी

बदलता स्वरूप बलरामपुर। जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा ने बताया कि शासन द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में वर्ष 2021 में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं के पदों पर महिला अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। परंतु उच्च न्यायालय में योजित विभिन्न रिट के कारण चयन की कार्रवाई संपन्न नहीं हो सकी। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा पुन: दिए गए निर्देश के क्रम में पूर्व में जारी की गई भर्ती प्रक्रिया निरस्त कर दी गई है तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं की भर्ती प्रक्रिया नए सिरे से प्रारंभ की जाएगी, उसके लिए दोबारा आवेदन लिए जाएंगे।