बदलता स्वरूप लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने एक ही रात में दो घरों में चोरी की घटनाओं को लेकर अज्ञात बदमाशो के खिलाफ केस दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली के धधुआ गाजन के वनपुकरा निवासी स्वर्गीय सुदामा के पुत्र हरिकेश बहादुर यादव ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती उन्नीस मई की रात्रि अज्ञात चोर छत के रास्ते से घर के अंदर घुस आये। चोरों ने कमरे का ताला तोडकर छः हजार की नकदी समेत सोने व चांदी के जेवरात भी चोरी कर ले गये। चोरों ने इसी रात पडोस की मुन्ना यादव की पत्नी उषा के घर भी चोरी की घटना अंजाम दी। चोर पीडिता के घर से भी बाक्स का ताला तोडकर दस हजार नकद व महिलाओं के आभूषण चोरी कर ले गये। पुलिस का कहना है कि चोरी की दोनों घटनाओं को लेकर केस दर्ज किया गया है। शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा।