बदलता स्वरूप लालगंज, प्रतापगढ़। साथी अधिवक्ता के परिजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने तथा पीड़ित अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस द्वारा केस न दर्ज करने को लेकर वकीलों ने सोमवार को न्यायिक कामकाज का बहिष्कार किया। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने सीओ रामसूरत सोनकर से मिलकर इस बात पर नाराजगी जतायी कि अधिवक्ता के चुटहिल परिजनों का पुलिस द्वारा मेडिकल कराए जाने के बाद भी केस दर्ज नही किया जा रहा है। उदयपुर थाने के उदयपुर निवासी अधिवक्ता मोहित जायसवाल तथा गांव के प्रधान के बीच उन्नींस मई की रात विवाद हो गया था। गांव के प्रधान की तरफ से अधिवक्ता के परिवार के सदस्यो के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं संघ के उपाध्यक्ष लाल विनोद सिंह व महामंत्री धीरेन्द्र शुक्ला ने चेतावनी दी है कि अधिवक्ता की एफआईआर दर्ज न होने पर वकील सीओ कार्यालय तथा थाना मुख्यालय का घेराव करने को विवश होंगे। अधिवक्ताओं की हडताल के चलते दीवानी तथा तहसील में न्यायिक कामकाज बाधित दिखा। इस मौके पर शैलेन्द्र ंिसंह बघेल, संदीप सिंह, राम मोहन सिंह, संतोष पाण्डेय, विपिन शुक्ल, प्रमोद सिंह आदि अधिवक्ता रहे।