-एस.एस.बी ने बैठक में समस्याएं सुनकर,निजात दिलाने का दिया आश्वासन-
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में सोमवार 22 मई को ई कम्पनी भैसाहीनाका की सीमा चौकी भाव नाका के कार्यक्षेत्र ग्राम पंचायत विशुनापुर मे योगेन्द्र सिंह उपकमान्डेंट की अध्यक्षता में ग्राम सुरक्षा समिति बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ग्रामीणों को बताया गया कि नेपाल की सीमा खुली होने की वजह से सरहदी क्षेत्र में अराजक तत्व अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं,साथ ही मानव तस्करी,मादक पदार्थों की तस्करी सहित अन्य अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए, हम सभी को देश हित में कार्य करना होगा तथा सरहदी क्षेत्र में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो तुरंत ही नजदीकी सशस्त्र सीमा बल(एस.एस.बी) की सीमा चौकी पर इसकी सूचना दें, क्योंकि जब हमारा देश सुरक्षित रहेगा तभी हम सुरक्षित रहेंगे। भारत नेपाल का खुला सरहद होने के कारण क्षेत्र में तमाम प्रकार की घटनाएं हो जाती हैं, जिससे हमारे देश का नुकसान होता है। सरहद क्षेत्र में इसीलिए समय-समय पर तमाम प्रकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को चलाकर आप सभी तक भारत सरकार की योजनाओं,सुविधाओं को पहुंचाने का कार्य करते हैं। आप सभी से यह अनुरोध है,कि हम जो भी यह कार्य देश सेवा में कर रहे हैं इसमें हम लोगों का सहयोग करें और किसी भी प्रकार के अराजक तत्व की जानकारी हम तक पहुंचाएं।
वहीं ग्रामीणों की तरफ से विनोद कुमार वर्मा द्वारा बताया गया कि,जो पानी की पाइप लाइन बिछाई जा रही है,उसके कारण रास्ते को उजाड़ा जा रहा है। पाइप लाइन बिछाने के बाद उसको ठीक करवाया जाए, जिससे आने-जाने का व्यवधान न उत्पन्न होने पाए। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बहुत लोगो को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं मिल रहा है। जिसको दिलाने के बारे में भी थोड़ा ध्यान देकर समस्या से निजात दिलाने में सहयोग करें। वहीं मौजूद अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया गया कि हम आपकी समस्या का निवारण जल्द से जल्द करवाने की कोशिश करेंगे और संबंधित राजकीय विभाग को पत्र भी लिखेंगे की आपकी समस्या का निवारण शीघ्र ही किया जाए वही इस बैठक में प्रांजल त्रिपाठी नायब तहसीलदार भिनगा,निरीक्षक संतोष कुमार समवाय प्रभारी भैसाहीनाका,उपनिरीक्षक सुमन कल्याण,उपनिरीक्षक जापानी राम ठाकुर,सहायक उपनिरीक्षक चित्तरंजन कर्माकर,सहायक उपनिरीक्षक कमलेश डोभाल,मुख्य आरक्षी उत्तम शर्मा,आरक्षी सामान्य शिव कुमार,राम नरेश ,अभिषेक कुमार,सुरेश लोहरा,आरक्षी चालक सुनील कुमार, ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार वर्मा,सिरसिया थाना से उपनिरीक्षक निहाल अहमद खां,ओमप्रकाश (पी आर डी),सुशील यादव(वन रक्षक बभनी) सहित आस-पास के सीमावर्ती क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal