बड़े मंगल पर रही भंडारे की धूम, गर्मी का नहीं दिखा असर

जितने ज्यादा भंडारे, उतने ही अधिक भक्तजन, भक्तों ने पढ़ा सुंदर कांड पाठ

शीतल जल व बजरंगबली का प्रसाद पाकर आनंदित दिखे श्रद्धालु

पवन जायसवाल बदलता स्वरूप गोन्डा। ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार को जनपद में सैकड़ों एवं शहर में दर्जनों की संख्या में स्टाल लगाकर भंडारे का आयोजन किया गया, अधिकांश जगहों पर सुंदरकांड का पाठ भी किया गया। कहीं पर पूड़ी, सब्जी, कढ़ी, चावल, कहीं पर छोला, चावल कहीं पर बूंदी, चना आदि किस्म का प्रसाद वितरण किया गया। गोंडा जंक्शन रेलवे स्टेशन के सामने भंडारा प्रातः 11बजे शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। श्रद्धालु शीतल जल एवं प्रसाद पाकर आनंदित दिखे, पंक्तिवार होकर प्रसाद ग्रहण किया और उनके ऊपर इतनी भीषण गर्मी का कोई असर नहीं दिखा। भंडारे के सफल संचालन में अनिल श्रीवास्तव, बच्चा जायसवाल, टीटी आशीष चौधरी, बद्री जायसवाल, पवन जायसवाल, छात्र नेता अभय सिंह, विक्कू सिंह, शिवजी, आनंद कुमार जायसवाल, जयप्रकाश जेपी, अश्वनी रावत, विजय मिश्रा, दिलीप द्विवेदी, विक्रम श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, रविंद्र जायसवाल, सुरेश कुमार, घनश्याम जायसवाल कन्नू, विक्की सिंह आदि का विशेष योगदान रहा। भंडारे में मुख्य रूप से शहर के गणमान्य भाजपा नेता अमित सिंह, सभासद डब्बू श्रीवास्तव, प्रधान दीपू यादव, अनिल कालिया, सभासद बब्लू सोनी, पूर्व स्टेशन अधीक्षक ए एन मिश्रा, विद्युत विभाग के जेई रत्नेश गुप्ता, आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेंद्र पाल सिंह व उनका पूरा स्टाफ सहित तमाम संख्या में लोग मौजूद रहे। वहीं बादशाह बाग चौराहे पर वेडिंग विला मैरिज हॉल के सामने उनके मालिकान आशीष पांडे मिंटू द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।

जिसमें अंगद सिंह, विनोद सैनी, महेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, कैलाश सिंह, रमाशंकर चौबे आदि सहयोगी के रुप में प्रसाद वितरण में लगे रहे। इसी क्रम में रानी बाजार में शिव अग्रवाल के दुकान के सामने विशाल भंडारे का आयोजन कर श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराया गया जहां पर लायंस क्लब गोंडा सेवा के अजय मित्तल, राजकुमार जायसवाल, बसंत कुमार नेवटिया, राजेश जायसवाल, शिव अग्रवाल, सुशील जालान, राजीव अग्रवाल, देवेंद्र जायसवाल, मुकेश अग्रवाल, किशोर सोमानी, संदेश गर्ग आनंद नेवटिया आदि के अलावा प्रदीप जालान, पूर्व सभासद विशाल अग्रवाल, सभासद वैभव नारायण गुप्ता, पूर्व सभासद पवन गुप्ता सहित काफी संख्या में लोग मौजूद होकर प्रसाद ग्रहण किया और लोगों को ग्रहण भी कराया। इसी प्रकार बेलसर रोड पर पूरे फ़कीर, कुरहा टेपरा, हनुमान जी की मंदिर पर, जगदंबा शरण सिंह डिग्री कॉलेज के सामने, दिनेश फर्नीचर हाउस एंड रूद्र फाउंडेशन की तरफ से विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार को सुंदर कांड के पाठ का आयोजन कर, उपरांत हवन अलग अलग तरीके का प्रसाद वितरण किया गया।

इस दौरान दिनेश शर्मा, राम कुमार शर्मा, सुनील कुमार मिश्रा, अंकित तिवारी, शिवम तिवारी, वृजेश मिश्रा, प्रत्यूष तिवारी, मनोज तिवारी, कृपाराम तिवारी, सहित तमाम लोग मौजूद रहे। आईटीआई रोड स्थित मेडीसन हॉस्पिटल पर ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ किया गया और उसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया एवं प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर डॉ अविनाश पांडेय, डॉ अजय विक्रम सिंह, डॉ संतोष यादव, डॉ सलीम खान, डॉ इरफान खान, डॉ जावेद अहमर सिद्धकी, डॉ इलमा कुरैशी, प्रबंधक हाकिम सिंह,अभिषेक पाठक, विपिन सिंह, उदित सिंह ,मिक्की मिश्रा, सोनू व समस्त हॉस्पिटल स्टॉफ मौजूद रहे।

ददुआ बाजार स्थित सुनार गली में, दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया उसके पूर्व सुंदरकांड का पाठ भी किया गया। इस दौरान विजय कुमार बेलर, महादेव कसौधन, अजय कसौधन, अनुज कसौधन, नमन गुप्ता, संतोष मोदनवाल, सचिन कौशल, राजू मोदनवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे। उधर आवास विकास स्थित उपाध्याय चक्की के पास भी भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें राजेश उपाध्याय, अवधेश उपाध्याय, विशाल उपाध्याय, पंकज सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे। ददुआ बाजार स्थित भगेलू बाबा मन्दिर के सामने गोयल परिवार द्वारा भंडारे में प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया।

इसके अलावा रानी बाजार, अग्रसेन चौराहा, साहब गंज, बहराइच रोड, गल्ला मंडी, आवास विकास, पटेल नगर, नगर कोतवाली, चौक बाजार, गुरूनानक चौराहा, एलबीएस चौराहा, टामसन चौराहा, मालवीय नगर, जेल रोड आदि कई जगहों पर प्रसाद वितरण हुआ।