गोण्डा। सपा नेता सूरज सिंह ने बताया कि जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक अफज़ल खान के फेफड़े में इन्फेक्शन के कारण अचानक तबियत ख़राब हुई, परिजन और साथियों ने मिलकर लखनऊ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, स्थिति नाजुक थी, दो दिन इलाज़ के बाद अब सेहत पहले से बेहतर है।
सपा नेता सूरज सिंह की सूचना पर अखिलेश यादव ने अफ़ज़ल के इलाज़ के लिए नगद 50,000/- आर्थिक सहयोग भेजवाया है और आगे भी ज़रूरत पर सहयोग करने को कहा है।
सूरज सिंह ने बताया कि इससे पहले भी गोण्डा में चाहे कस्टोडियल डेथ होने पर परिवार को 2 लाख, निर्धन दुर्गेश यादव डेहरास के भाई की मृत्यु पर 2 लाख इक्कीस हज़ार, सूबेदार पुरवा चौरी चौराहा के दो ब्राह्मण परिवार के बच्चों के एक्सीडेंट में मृत्यु पर एक लाख पचास हज़ार, सांड़ हमले में मृत बेलावां के पाण्डेय परिवार, इमिलिया में सर्पदंश में चौहान(लोनिया) परिवार के मृत युवक को 2 लाख, सुभागपुर मोफिया के किडनी रोग से पीड़ित युवक के परिवार को दो लाख पचास हज़ार जैसे अनेकों उदाहरण हैं। जिसमें अखिलेश यादव ने संवेदना के साथ आर्थिक मदद की है। सपा नेता सूरज सिंह ने पूरे जनपद की ओर से अखिलेश यादव का आभार जताया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal