जानलेवा हमला करने वाला गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त नाजायज चाकू बरामद

बदलता स्वरूप गोण्डा। थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर जानलेवा हमला करने के वांछित अभियुक्त चन्दन सिंह उर्फ भोलू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 अदद नाजायज चाकू बरामद किया गया। उक्त अभियुक्त ने दिनांक 15.04.2023 को आपसी विवाद के चलते वादी कुंवर सिंह पुत्र बिन्देश्वरी नि0 रघुनाथपुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा के भाई को चाकू मार दिया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।