शिक्षित बेरोजगार योजना का लाभ लेकर स्वावलम्बी बने-जिला ग्रामोद्योग अधिकारी

बदलता स्वरूप बलरामपुर। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार नवयुवकों को स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना संचालित की जा रही है। मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार नवयुवक, नव युवतियां परम्परागत जिनकी आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच है अपने ही गांव में स्वरोजगार के लिए 10 लाख तक के ऋण बैंकों के माध्यम से प्रदान किये जाते है। सामान्य वर्ग के लाभार्थी को 4 प्रतिशत ब्याज व महिला तथा अन्य आरक्षित वर्ग के लाभार्थी को ब्याज रहित ऋण उपलब्ध कराया जायेगा।
इच्छुक व्यक्ति योजना के ई-पोर्टल www.cmegp.data-center.co.in पर आनलाइन आवेदन कर सकते है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, निकट रानी धर्मशाला, नौशहरा, बलरामपुर में तथा मो0 नं0 9580503170, 9598782988 पर सम्पर्क कर सकते है।