मया, अयोध्या l मया शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों के आने जाने का कोई समय निर्धारित नहीं है l जिसके चलते बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है जिसके क्रम में आज मया शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय वेनवा द्वितीय को समय से पहले बन्द पाया गया l जिसको आज संवाददाता द्वारा निरीक्षण करने के उपरान्त देखा गया कि विद्यालय 3:00 बजे के पहले ही बन्द हो गया था l
संवाददाता विद्यालय 2:50 पहुँचा तो देखा कि विद्यालय के न तो कोई अध्यापक मौजूद हैं और न ही बच्चे l जिससे स्पष्ट होता है की मया शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों के लिए समय की कोई कीमत नहीं है जब मन होता है विद्यालय बन्द कर दें और निकल जाएं l इस संबंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह से टेलीफोन पर जानकारी लेनी चाही गयी तो उन्होंने कहा की अभी पता करके देखते हैं कि विद्यालय जल्दी क्यों बन्द कर दिया गया l