बदलता स्वरूप कर्नलगंज गोंडा। पिटाई करने से चोटिल व्यक्ति की एक माह बाद इलाज के अभाव में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया है। प्रकरण कोतवाली कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम विवियापुर गोसाई के मजरा खरसरियन पुरवा से जुडा है। यहां के निवासी राजकुमार की पत्नी पूनम ने बीते 28 अप्रैल को कोतवाली में तहरीर दिया था। जिसमें कहा गया है कि गांव के दो व्यक्ति उसके पति राजकुमार को 27 अप्रैल की शुबह अपने साथ हड़ियागाड़ा ले गए थे। शाम तक वापस न आने पर खोजबीन शुरू की गई। जिस पर भंभुआ के पास बेहोसी की हालत में पड़े मिले। दवा इलाज कराने के बाद भी हालत में कोई सुधार नही हुआ। महिला ने बताया कर्नलगंज से लखनऊ तक इलाज कराया गया फिर भी कोई सुधार नही हुआ, सोमवार को उनकी मौत हो गई। महिला का आरोप है कि पुलिस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है। इंस्पेक्टर गोविन्द कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व मै यहां आया हूँ। प्रकरण की जानकारी नही है। चचरी पुलिस चौकी प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal