बदलता स्वरूप गोण्डा । किशोर कृपा सेवा संस्थान के बैनर तले श्रावण मास के तृतीय सोमवार पर काली माता देवस्थान शुक्ला कौड़िया में विमल दास महाराज एवं आचार्य पंडित राम प्रकाश महाराज के सानिध्य में सैकड़ो ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से द्वादश ज्योतिष लिंग पर रुद्राभिषेक करते हुए जनकल्याण के लिए भगवान शिव से प्रार्थना की। शिव द्रोही मम दास कहावा, सो नर मोहि सपनेहुं नहिं भावा। उक्त बातें विमल दास महाराज ने शुक्ला कौड़िया के काली माता देवस्थान पर आयोजित द्वादश ज्योतिर्लिंग पर रुद्राभिषेक के दौरान कही। ग्रामीणों ने बड़े ही श्रद्धा विश्वास के साथ रुद्राभिषेक करते हुए भगवान शिव की पूजा अर्चना की।
आचार्य राम प्रकाश महाराज ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान कहते हैं कि जो शिव से द्रोह रखता है और मुझे प्रेम करता है वह मनुष्य मुझे सपने में भी अच्छा नहीं लगता है। जो भक्त मनोकामना को लेकर महादेव की पूजा अर्चना करता है उसकी मनोकामना पूर्ण होती है। एक नाम है भगवान शिव का आशुतोष उसका अर्थ है। शिव कल्याणकारी होता है जो व्यक्ति शिव शिव कहता है उसका कल्याण आवश्यक होता है। इसमें आचार्य शुभम महाराज, आचार्य रिचांश महाराज, आचार्य पवन कुमार महाराज , पंडित काशीराम तिवारी, महिलाएं व पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे।
