बदलता स्वरूप लालगंज, प्रतापगढ़। दुर्घटना में युवक की मौत को लेकर कोतवाली पुलिस ने सोमवार की रात बाइक चालक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली के केदौरा साधू का पुरवा निवासी जमुना पटेल के पुत्र जितेन्द्र पटेल ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती सत्रह मई को दोपहर पौने बारह बजे वह अपने भाई अनुज पटेल व पुत्री सात वर्षीया आराध्या के साथ रायबरेली से दवा कराकर बाइक से घर आ रहा था। लोहंगपुर रोड पर बाबूपुर के समीप बाइक चालक तिवारी का पुरवा नेवादा बाबागंज थाना संग्रामगढ़ निवासी सुनील कुमार निर्मल ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना मे पीडित के भाई अनुज पटेल उर्फ पुत्तीलाल की मौत हो गयी। पीडित तथा उसकी पुत्री ने घटना में चुटहिल हो गये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी बाइक चालक सुनील कुमार के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने तथा गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal