जेसीबी से भुसौला ढ़हाने का आरोप, पुलिस को दी तहरीर

बदलता स्वरूप लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली लालगंज के पूरे बहादुर निवासी रामराज यादव के पुत्र मनीष यादव ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि वह गांव में पटटे की जमीन पर कई वर्षो से काबिज दाखिल है। पीडित का कहना है कि पटटे की जमीन पर उसकी चरही तथा भुसौला आदि निर्मित था। गांव के विपक्षी विद्याभूषण व रवीन्द्र भूषण उसकी जमीन पर अवैध कब्जा करने की नीयत से सोमवार को सुबह दस बजे जेसीबी लेकर पहुंच गये। आरोपियो ने पीडित के मुताबिक उसकी कब्जे की जमीन पर जेसीबी से जबरिया उसके निर्माण को ढहा दिया। विरोध करने पर आरोपियो ने गालीगलौज करते हुए पीडित को जानलेवा धमकी दी। पीडित का कहना है कि तहसीलदार ने मामला कोर्ट मे विचाराधीन होने के कारण दोनों पक्षों को मौके पर यथास्थिति के लिए पुलिस को आदेश पारित कर रखा था। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर आरोपितों को निर्माण कार्य आदि से मना किया था। सोमवार को इसके बावजूद आरोप है कि आरोपियों ने दबंगई के साथ पीडित के पहले से बने चरही व भुसौला आदि नष्ट कर दिये। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिली है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।