पूर्व मंत्री द्वारा ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार को भव्य भंडारे का आयोजन किया गया

बदलता स्वरूप अयोध्या 23। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन द्वारा जेष्ठ मास के तीसरे मंगलवार पर आयोजित भंडारे में बड़ी तादाद में लोगों ने एकत्र होकर प्रसाद ग्रहण किया। पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन ने इस कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं को अपने हाथों से प्रसाद देकर देश व प्रदेश के उत्थान के लिए बजरंगबली से आशीर्वाद मांगा। शहर के रिकाबगंज चौराहे पर 2012 से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन ने कहा कि प्रभु हनुमान जी की कृपा से हमारे शहर में शांति और समृद्धि का माहौल है ,ऐसी ही सुख शांति बनी रहे इसके लिए हमने आज बजरंगबली से प्रार्थना भी की । श्री पाण्डेय कहा कि समाजवादी पार्टी ने सदैव ही सभी धर्मों को एक समान महत्व दिया है इसी क्रम में जेष्ठ मास के तीसरे मंगलवार को बड़ी तादाद में उपस्थित भक्तों को भगवान बजरंगबली का प्रसाद वितरित किया गया । समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज शाम 4ः00 बजे से रिकाबगंज चौराहे पर शुरू हुआ भंडारे का क्रम देर रात तक चलता रहा।

इस दौरान पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन अपने सहयोगियों के साथ देर रात तक डटे रहें और श्रद्धालुओं की सेवा की। उन्होंने बताया कि इस मौके पर बड़ी तादाद में समाजसेवी ,पार्टी कार्यकर्ता व अन्य लोग शामिल रहे। इस अवसर पर मुख्य रूप से महन्त बालयोगी रामदास, महन्त धर्मदास, सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामिद जाफर मीसम, विधानसभा अध्यक्ष शिवबरन यादव पप्पू, प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव, दानबहादुर सिंह, श्रीचन्द्र यादव, अन्सार अहमद बब्बन, मो0 हलीम पप्पू, लड्डू लाल यादव, छोटे लाल यादव , पंकज पाण्डेय, संजीत सिंह, रामभवन यादव, तरजीत गौड़, बाबूराम गौड़, शम्भूनाथ सिंह दीपू, सरोज यादव, जगन्नाथ यादव, अर्पणा जायसवाल, राकेश यादव, विशाल पाल, फरीद कुरेशी, विनय मौर्या, रजत गुप्ता, शहबाज लकी, परिजात त्रिपाठी, रमाकान्त यादव, वकार अहमद, विनीत गौतम, डॉ0 अनुराग यादव, ओरौनी पासवान, शशांक यादव, राहुल यादव, राजू यादव, मोहित यादव, रामदयाल मौर्या, मो0 इमरान, राजेन्द्र भारती, मो0 इस्तियाक खान, सन्टी तिवारी, सुनील तिवारी, राजकुमार यादव, संजय कुमार, हेमन्त पाण्डेय, आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।