बदलता स्वरूप लखनऊ 24 मई 2023। लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार के मागदर्शन में पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय द्वारा दिये गये टिकट चेकिंग आय के लक्ष्य रू0 68 करोड़ के सापेक्ष में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अम्बर प्रताप सिंह के नेतृत्व में वित्तीय वर्ष 2022-23 में लखनऊ मण्डल द्वारा बिना टिकट जॉच अभियान के दौरान रूपया सत्तर करोड़ तीन लाख की आय अर्जित की गई। ज्ञातव्य हो कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में पूर्वाेत्तर रेलवे के तीनों मण्डलों लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर में बिना टिकट चेकिंग अभियान के दौरान कुल आय लगभग रूपया 130 करोड़ अर्जित की गई। इस रिकार्ड टिकट चेकिंग आय के लिए पूर्वाेत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक चन्द वीर रमण द्वारा संयुक्त रूप से तीनों मण्डलों को रूपये पचास हजार का पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी परिप्रेक्ष्य में मण्डल रेल प्रबन्धक श्री आदित्य कुमार द्वारा पचास लाख से लेकर दो करोड़ तक की बिना टिकट जॉच आय देने वाले 39 टिकट चेकिंग स्टाफ को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अनुज कुमार सिंह, सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक प्रथम सुरेश कुमार संखवार, मुख्य चल टिकट निरीक्षक, रितेश विशाल, महेश प्रताप, के.के. कौशिक, अफजाल अहमद, एस0पी0 सिंह, बी०डी०भट्ट, बृजेश कुमार सिंह, अजय कुमार मिश्रा, लालजी चौहान तथा 02 टिकट चेकिंग स्टाफ 02 करोड़ से ऊपर आय देने वाले व 01 करोड़ रूपये से अधिक आय देने वाली महिला टीटीई श्रीमती पूजा आदि उपस्थित थे।
