बदलता स्वरूप गोण्डा। मण्डल स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग ओलंपियाड कार्यक्रम का आयोजन जीजीआईसी स्कूल में किया गया। योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने बताया प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य निर्णायक की भूमिका में योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी, अनिल भट्ट,आशीष गुप्ता और गौरव गुप्ता की निगरानी में आयोजित की गई। मण्डल के 16 बच्चों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल ने प्रतियोगिता में परिणाम घोषित करते हुए बालक वर्ग में राजकीय हाई स्कूल दौलतपुर के हिमांशु और बालिका वर्ग में बलरामपुर मॉर्डन इंटर कॉलेज की ओम श्री दुबे को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए मण्डल से चयनित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक राकेश कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा योग के माध्यम से हम अपने शरीर को निरोगी बना सकते हैं। प्राणायाम एवं विभिन्न आसनों के जरिए हम अपने मन को शांत और स्थिर रख सकते हैं। योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने कहा सभी बच्चे प्रतिदिन नियमित रूप से योगाभ्यास कर स्वयं को स्वस्थ और निरोगी बनाएं। कार्यक्रम में गीता त्रिपाठी, राज, मधु पाण्डेय, रिचा पांडे सहित विद्यालय के अध्यापक व प्रतियोगी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
