एनसीसी की राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका-सांसद कीर्तिवर्धन सिंह

बदलता स्वरूप गोंडा। स्थानीय आर पी आदर्श इंटर कॉलेज मनकापुर गोंडा में चल रहे 10 दिवसीय एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में आज चौथे दिन गोंडा के सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने प्रशिक्षण शिविर का विधिवत निरीक्षण किया। कैंप कमांडेंट 48 यूपी बटालियन ने सांसद का स्वागत किया और प्रशिक्षण संचालित करने में योगदान करने वाले एनसीसी अधिकारियों एवं सेना के जवानों से परिचय कराते हुए इंटर कॉलेज में चल रहे प्रशिक्षण शिविर के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। पूरे शिविर का अवलोकन कराते हुए एनसीसी के विभिन्न क्रियाकलापों सहित भावी योजनाओं के बारे में सांसद को अवगत कराया। सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि इन एनसीसी युवा कैडेटों का राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है और मुझे यहां आकर बहुत ही अच्छा लगा, साथ ही 48 यूपी बटालियन एनसीसी गोंडा के कैंप कमांडेंट कर्नल सुनील को कैंप के सफल संचालन हेतु बधाई दी। कैंप कमांडेंट ने एनसीसी के महत्वपूर्ण बिंदुओं के साथ भविष्य में अधिक से अधिक गोंडा जनपद के एनसीसी कैडेट अपने जीवन में उत्कृष्ट कार्य करें अपने जनपद और देश का नाम रोशन करें।

प्रशिक्षण को सफल बनाने में विद्यालय प्रशासन एवं प्रबंधन की सराहना की। इस प्रशिक्षण शिविर मनकापुर में मेजर राजेश द्विवेदी, मेजर राजाराम, लेफ्टिनेंट हरीनाथ सिंह, लेफ्टिनेंट अमिताभ पांडे, लेफ्टिनेंट डॉ दीपक श्रीवास्तव, सूबेदार मेजर अरविंद कुमार, डॉ विपिन शुक्ला महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।