बदलता स्वरूप गोंडा। जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी एवं जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव ने ऐली परसोली बंधा का औचक निरीक्षण किये। निरीक्षण के दौरान बंधा के समीप सभी गांव की बाढ़ के संबंध में जानकारी ली गई, तथा लोगों से समस्याओं के बारे में जानकारी करते हुए वहां पर उपस्थित संबंधित क्षेत्र के लेखपाल, राजस्व निरीक्षक सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बंधा के किनारे बसे हुए गांव के लोगों को बाढ़ के समय कोई समस्या ना होने पाये। साथ ही गांव के लोगों को बिजली व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था आदि सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाढ़ के समय गांव वासियों का कोई नुकसान न होने पाए इस पर विशेष ध्यान रखे जाये। इसके साथ ही अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी ने वहां पर उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि बाढ़ से पहले सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाए ताकि बाढ़ के समय किसी प्रकार की कोई समस्या ना होने पाए। इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिलाधिकारी के निर्देश पर आज ऐली परसोली बांध पर अपर जिलाधिकारी के द्वारा निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार चंदन कुमार, राजस्व निरीक्षक ,सिंचाई विभाग के अधिकारी, तथा लेखपाल उपस्थित थे अपर जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि बांध की सुरक्षात्मक उपाय सही समय पर पूर्ण कर लिया जाए तथा बाढ़ से प्रभावित होने वाले लोगों को चिन्हित कर उनका पूरा विवरण तैयार कर लिया जाए बाढ़ चौकी चिन्हित कर लिया जाए पशु हेतु चारे की व्यवस्था कर ली जाए बांसवाड़ा में चयनित कर लिया जाए कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी जाए तथा प्रत्येक गांव में बाढ़ से बचाव हेतु क्या करें क्या ना करें के बारे में बताया जाए स्वास्थ विभाग के द्वारा सरवन की दवाएं विशेष रूप से सभी सीएससी पीएससी पर उपलब्ध है। इस अवसर पर, संबंधित लेखपाल, राजस्व निरीक्षक एवं ग्राम प्रधान सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal