बदलता स्वरूप गोंडा। संगठन के प्रति लगन, निष्ठा, कर्मठता और सहयोग को देखते हुए संगठन के संरक्षक उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन ब्रजेश पाठक एवं सांसद अशोक बाजपेई के संस्तुति और प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश बसंत कुमार श्रीवास्तव के अनुमोदन पर भारतीय मानवाधिकार परिवार (अंतर्राष्ट्रीय संगठन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश अवस्थी द्वारा गोंडा निवासी पेशे से अध्यापक एवं वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक स्वरूप को प्रदेश उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश भारतीय मानवाधिकार परिवार की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई।विदित है कि श्री स्वरूप जनपद के महत्वपूर्ण दैनिक समाचार पत्रों में संवाददाता एवं समाजसेवी के रूप में अपने लगन और निष्ठा से कार्य कर रहे है। राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय कार्यालय प्रभारी अर्चना शर्मा का आभार व्यक्त कर हमारे संवाददाता से बातचीत करते हुए अभिषेक जी ने बताया कि संगठन द्वारा जो जिम्मेदारी तय की गई है उस पर निश्चित रूप से मैं अपने मनोबल, लगन एवं निष्ठा से खरा उतरने का तन,मन और धन से प्रयास करूंगा। निश्चित रूप से यह एक प्रदेश स्तरीय बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और समाज के शोषित, वंचित एवं पीड़ित लोगों का सहयोग पूरे मनोयोग से करूंगा ताकि कहीं पर भी किसी प्रकार के मानवाधिकारों का हनन ना हो सके। प्रदेश स्तरीय महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पाने की सूचना प्राप्त होने पर संगठन के पदाधिकारियों के साथ ही साथ अन्य सगे संबंधियों सहित सैकड़ों लोगों ने उनके गोंडा आवास पर पहुंचकर माला पहना कर शुभकामनाएं दी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal