विद्यालय के प्रबंधक ने प्रतिभाओं का किया सम्मान
बदलता स्वरूप बलरामपुर। पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक, बलरामपुर ने जिले स्तर पर किया सम्मानित।
दिनांक 25 मई, 2023 को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर जिले के द्वितीय स्थान पर कक्षा-10 की आयुशी श्रीवास्तव, निखिल त्रिपाठी एवं प्रियश प्रसून मिश्रा इसी क्रम में कक्षा-12 के शेखर रमन मिश्रा को डॉ महेन्द्र कुमार, जिलाधिकारी बलरामपुर एवं गोविन्द राम जिला विद्यालय निरीक्षक, बलरामपुर ने कलेक्ट्रेट के सभागार में प्रमाण-पत्र एवं स्वर्ण पदक प्रदान करके सम्मानित किया।
तत्पश्चात् बलरामपुर जनपद के जिलाधिकारी महोदय ने सभी बोर्ड के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को आर्शीवचन देते हुए कहा कि सभी छात्र-छात्राओं द्वारा उनके परिश्रम तथा कर्मठता के साथ-साथ जो आपको यह उपलब्धि प्राप्त हुयी है उसमें कहीं न कहीं से आपके माता-पिता, विद्यालय शिक्षक एवं शिक्षिकाओं एवं प्रधानाचार्य का एक बहुत बड़ा योगदान रहता है जिससे आप इस स्थान को प्राप्त किये। इसलिए आप अपनी यह गति बनाये रखें क्योंकि मेहनत का कोई विकल्प नही होता आप सबको अपनी पढ़ाई मे ऐसे ही तरक्की करते रहना है, जिससे आपके माता-पिता, गुरूजनों तथा जनपद का नाम रोशन कर सके।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा एमपी तिवारी नें कक्षा-10 व कक्षा-12 के प्रतिभावान छात्र/छात्राओं की प्रशंसा करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हम सभी विद्यालय परिवार डॉ महेन्द्र कुमार, जिलाधिकारी बलरामपुर एवं गोविन्द राम जिला विद्यालय निरीक्षक, बलरामपुर का आभार प्रकट करते है जो हमारे विद्यालय एवं जनपद के सभी विद्यालयों के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया, इससे सभी छात्र-छात्राओं के मन में एक नई उमंग तथा उत्साह प्रदान हुआ है, जिससे वे अपने आने वाले परीक्षाओं में इसी तरह सफलता प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध निदेशक डा एमपी तिवारी ने विद्यालय के सभी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को जो डॉ महेन्द्र कुमार, जिलाधिकारी बलरामपुर एवं गोविन्द राम जिला विद्यालय निरीक्षक, बलरामपुर ने कलेक्ट्रेट के सभागार में प्रमाण-पत्र एवं स्वर्ण पदक प्रदान करके सम्मानित किये गये थे उन्हें आज विद्यालय में बुलाकर समस्त विद्यालय के अध्यापक/अध्यापिकाएं एवं कर्मचारियों ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए सम्मानित किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या/प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, संतोष कुमार श्रीवास्तव, आशुतोष मिश्रा, एक्टीविटी इंचार्ज राघवेन्द्र त्रिपाठी सहित समस्त अध्यापक/अध्यापिकाओं ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।