बदलता स्वरूप। बलरामपुर। डीएम डॉ महेंद्र कुमार द्वारा उतरौला बाईपास पर स्थित बलरामपुर गोंडा रेल मार्ग पर 2 लेन का निर्माणाधीन उपरिगामी (आरओबी) सेतु का निरीक्षण किया गया। उपरिगामी सेतु का निर्माण कुल 3410.76 लाख से सेतु निगम द्वारा कराया जा रहा है। मौके पर मौजूद सहायक अभियंता सेतु निगम मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि आरओबी के दोनों ओर अप्रोच का कार्य 80 प्रतिशत के सापेक्ष 78 प्रतिशत पूर्ण है,रेलवे पोर्शन हेतु स्टील गर्डर कार्य स्थल पर आ चुका है। जिसकी क्वालिटी टेस्टिंग रेलवे विभाग द्वारा की जा रही हैं। उन्होंने बताया की टेस्टिंग पूर्ण होने पर रेलवे विभाग द्वारा ट्रेनों के संचालन को रोक कर गर्डर चढ़ाने हेतु परमिशन मिलने पर गर्डर लॉन्च कर दिया जाएगा। डीएम ने कहा की जून माह के अंत तक समस्त कार्य पूर्ण कर जनउपयोगी बनाए।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal