कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते रहे माननीय जनप्रतिनिधिगण एवं उच्चाधिकारीगण
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। श्रावस्ती विकास एवं संरक्षण समिति के तत्वावधान में जनपद मुख्यालय भिनगा स्थित जिला पंचायत के निकट मैदान में 22 से 24 मई, 2023 तक चल रहे तीन दिवसीय ’’श्रावस्ती महोत्सव’’ के अन्तिम दिन बुधवार को समापन अवसर पर फिल्मी दुनिया के जाने माने गायक पद्मश्री से सम्मानित कैलाश खेर के गीतों को सुनने दर्शक दीर्घा में ऐतिहासिक जनसैलाब उमड़ पड़ा। यहां तक कि दर्शक दीर्घा के बाहर भी चारों तरफ दर्शकों/श्रोताओं का जमावड़ा लगा रहा। दर्शक दीर्घा में बैठे माननीय जनप्रतिनिधिगण एवं उच्चाधिकारीगण कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते रहे। गायक कैलाश खेर द्वारा ‘‘नी मैं जाणा जोगी दे नाल नी….’’ से अपनी शुरूआत की, जिसकी वहां पर उपस्थित दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया।
इस दौरान उन्होने ’’आओ जी…आओ जी….., तौबा-तौबा वे तेरी सूरत….., कैसे बताये की तुझको चाहें…., पिया के रंग रंगदी नी ओढ़नी…., कौन है वो कौन है कहां से वो आया…., तेरे नाम से जी लूं, तेरे नाम से मर जाऊं…., दौलत-शौहरत क्या करनी है, तेरे प्यार का सहारा काफी है…., जोबन छलके…., या रब्बा, दे दे कोई जान भी अगर…., आज पट्ठे चक लेण दे…., अल्लाह के बन्दे हंस दे…., बम लहरी…., चक दे फत्ते…., सहित तमाम गीतों के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान खचाखच भरे दर्शक दीर्घा में बैठे श्रोतागणों ने प्रसन्न होकर तालियों की गडगडाहट से कैलाश खेर का जोरदार उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर कैलाश खेर ने बेहतर मंच एवं बेहतर व्यवस्था देखकर जिलाधिकारी नेहा प्रकाश की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
गायक कैलाश खेर एवं उनकी टीम को अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्रा, विधायक श्रावस्ती रामफेरन पाण्डेय, विधायक भिनगा इंद्राणी वर्मा, जिलाधिकारी नेहा प्रकाश एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने अंगवस्त्र एवं भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा भेंट कर उन्हे सम्मानित किया।
इसके अलावा बाल कलाकार के रूप में आयी पर्णिका श्रीवास्तव एवं टीम ने भी कई गानों पर अपनी मनमोहक डांस प्रस्तुती कर लोगों का मनमोह लिया। कार्यक्रम का समापन जिलाध्यक्ष महेश मिश्रा ओम एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)डी0पी0 सिंह एवं अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) सुभाष चन्द्र यादव ने किया। कार्यक्रम का संचालन दिल्ली से आयी मशहूर ऐंकर अल्का राय ने किया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश देवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह, जिला महामंत्री रमन सिंह, अपर उपजिलाधिकारी भिनगा आशुतोष, उपजिलाधिकारी जमुनहा पी0के0 राय, उपजिलाधिकारी सालिकराम, दिवाकर शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, व्यवस्था में लगे जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारीगण तथा भारी संख्या में जनसैलाब उपस्थित रहा।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal