नवविवाहिता का फंदे से लटकता मिला शव

बदलता स्वरूप कर्नलगंज-गोंडा। संदिग्ध अवस्था में एक नवविवाहिता का फांसी के फंदे से शव लटकता मिला। नवविवाहिता की शादी अभी कुछ माह पहले ही सीतापुर के एक युवक के साथ प्रेमविवाह के रूप में हुई थी। एक शादी समारोह में शामिल होने नवविवाहिता अपने पति के साथ मायके आयी थी। जंहा यह घटना घटित हो गई, मृतका के पति ने मायके वालों पर व मायके वाले पति पर आशंका जाहिर कर है।
घटना कोतवाली कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम कंजेमऊ से जुड़ी है। यहां की निवासी खुशबू 22 वर्ष ने का जनपद सीतापुर के थाना रामपुर मथुरा अंतर्गत ग्राम चिखड़ी धन्धार निवासी एक युवक के साथ प्रेम विवाह किया था। बीते 21 मई को खुशबू अपने पति के साथ एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम कंजेमऊ आयी थी। बुधवार की रात्रि संदिग्ध अवस्था में खुशबू का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। मृतका के पति व मायके वाले एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर गोबिन्द कुमार ने बताया कि शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है। मृतका के पति व मायके वाले एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है। मगर किसी के तरफ से तहरीर नहीं मिली है। घटना गंभीर है जांच की जा रही है।