05 कार्यो का लोकार्पण सांसद व जिलाधिकारी द्बारा

बदलता स्वरूप बस्ती। बस्ती विकास प्राधिकरण द्वारा पूर्ण 05 कार्यो का लोकार्पण सांसद हरीश द्विवेदी एवं जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष प्राधिकरण श्रीमती प्रियंका निरंजन ने कार्यालय परिसर में लोकार्पण किया। जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा शीघ्र ही अन्य विकास कार्यों के साथ-साथ एस0पी0 आवास के सामने अमहट पुल के पास 5 करोड़ की लागत से एक बड़ा जॉगर्स पार्क, शास्त्री चौक के पास, समृद्धि चौक एवं शक्ति चौक का निर्माण कराया जायेगा। उन्होने आम जनता से यह भी अपील किया है कि वह अपने भवनों का नक्शा प्राधिकरण से स्वीकृत कराये यदि कोई कठिनाई होती है, तो वह किसी अन्य व्यक्ति के पास जाने के बजाय सीधे प्राधिकरण के अधिकारियों से संपर्क कर सकते है अथवा प्राधिकरण कार्यालय के हेल्पडेस्क पर सम्पर्क कर सकते है।
उन्होने यह भी आश्वस्त किया कि यदि किसी कालोनी के 70 प्रतिशत लोग प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत करा लेते है, तो प्राधिकरण द्वारा उस कालोनी का प्राथमिकता पर विकास कार्य कराया जायेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0एवंरा0)/सचिव प्राधिकरण कमलेश चन्द्र, सदस्य प्रेमसागर त्रिपाठी, यशकान्त सिंह, अनूप खरे उपस्थित रहें।