बदलता स्वरूप गोण्डा। जिले के बेलसर ब्लॉक के ग्राम पंचायत लौव्वा टेपरा में संचालित एफपीओ अथरिस्ट फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के सीईओ को लखनऊ में आयोजित मंथन एफपीओ समागम कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। जिसमें एफपीओ (कृषक उत्पादन मंच) एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के चेयरमैन दयाशंकर सिंह और महा एफपीसी महाराष्ट्र के चेयरमैन सूधीर इंगले की ओर से सीईओ कुलदीप मिश्रा को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिले के कृषक एफपीओ के सीईओ कुलदीप मिश्रा को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए लखनऊ में सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम लखनऊ के उद्यान विभाग सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें देश भर के कृषक एफपीओ के निदेशक, सीईओ सहित तमाम लोग आए थे। कार्यक्रम में संवर्धन (वोकल फार लोकल) नवाचार में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एफपीओ (कृषक उत्पादन मंच) को आमंत्रित किया गया। सीईओ ने कहा कि यह सम्मान कृषि क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के उपलक्ष्य में भी मिला है। उन्होंने कहा कि उनकी कम्पनी किसानों ने को खाद, बीज, पेस्टीसाइड सहित कृषि से जुड़ी जानकारी उपलब्ध करायेगी। जिससे किसानों की आय बढ़ाने के साथ कृषि क्षेत्र में किसान आत्मनिर्भर बन सके।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal