बदलता स्वरूप गोण्डा। अवध प्रांत के 25 जिले का बजरंग दल शौर्य प्रशिक्षण वर्ग सरस्वती विद्या मंदिर बड़गांव गोंडा में प्रारंभ हुआ बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनोंरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोग बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात कर रहे हैं उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को बजरंग दल के शौर्य के बारे में पता नहीं है बजरंग दल के शौर्य को अयोध्या में पूरी दुनिया ने देखा है प्रशिक्षण वर्ग में लक्ष्य भेद, धनुष, बाण, नियुद्ध, दंड युद्ध, बाधा, व्यायाम का शारीरिक प्रशिक्षण तथा विभिन्न विषयों पर बौद्धिक प्रशिक्षण 7 दिनों तक दिया जाएगा। उक्त वर्ग के माध्यम से ऐसे राष्ट्रभक्त नौजवानों की सेना तैयार करेंगे, जो संत,गाय माता, मंदिर आदि बिंदुओं की रक्षा करेंगे और राष्ट्र द्रोहियों को मुंहतोड़ जवाब देंगे। संचालन प्रांत संयोजक महेश तिवारी ने की। विभाग संयोजक शारदा कांत पाण्डेय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि मंदिरों में निष्ठा से कार्य करें कार्यकर्ता। मंदिरों के आसपास सफाई को लेकर कहा कि ध्यान रखें। मौके पर प्रांत संगठन मंत्री राजेश सिंह, वर्ग प्रमुख राजकुमार जिला अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद, उपाध्यक्ष केपी सिंह, मंत्री धनंजय, जिला संयोजक सूरज, जिला सहसंयोजक रघुराज, विपिन, धर्मेंद्र सहित व कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
