महेंद्र कुमार उपाध्याय बदलता स्वरूप अयोध्या l जहाँ लोग शादी की सालगिरह मनाने के लिए केवल केके काटकर व कुछ उपहार देकर शादी की वर्षगाठ मानते है l वहीं नये तरीके से शादी की सालगिरह मनायी गई l ताकि लोगों में भाईचारा एकता मधुरता का संबंध बना रहे l जिसमें टेलीफोन कॉलोनी साकेत नगर के श्री शिव सहाय सिंह जी की शादी की 50वीं सालगिरह पर अखंड रामायण पाठ के साथ समापन किया गया l पूरे परिवार के साथ श्री शिव सहाय जी काफी खुश रहे l उन्होंने कहा की शादी की सालगिरह में अखंड रामायण पाठ के आयोजन से पूरा परिवार, मित्र मंडली और अन्य जान पहचान वाले भी समारोह में शरीख हुए यह सबसे बड़ी खुशी की बात है l अखंड रामायण पाठ के आयोजन से पूरे टेलीफोन कॉलोनी साकेत नगर के गुंजायमान रहा l श्री सिंह ने कहा कि टेलीफोन नगर कॉलोनी में रहने वाले सभी लोगों के साथ मित्रवत भाईचारा और संबंध बना रहे इसीलिए इसका आयोजन किया गया था l
इस अवसर पर श्री चंद्र प्रताप सिंह जी ताऊ जी, भानु प्रताप सिंह जी, चाचा लल्लू सिंह सांसद , शिवेंद्र सिंह ब्लाक प्रमुख पूरा बाजार, रामवीर सिंह ब्लाक प्रमुख भीटी, विष्णु प्रताप सिंह, अकबाल कृष्ण बिहारी लाल श्रीवास्तव जी, सूर्य नारायण सिंह मंत्री बार एसोसिएशन सौरभ सिंह अवधपुरी मंसूर अहमद साकेत नगर, मनमोहन जयसवाल फतेहगंज, राकेश सिंह , कुमार गौरव सिंह, नीरज सिंह, शिवेंद्र सिंह, अरव सहाय`सिंह“, समर सिंह ,मधुकर राना वीर सिंह आनंद, सुभाष पांडे, डॉ रत्नेश पांडे , डॉ एमपी वर्मा ,वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र कुमार उपाध्याय विनोद तिवारी सहित पूरे टेलीफोन कालोनी साकेत नगर के लोग उपस्थित रहे l