बदलता स्वरूप कर्नलगंज-गोंडा। शुक्रवार को तहसील परिसर में विकास खंड हलधर मऊ के ग्राम प्रधान संघ की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुये अरविंद शुक्ल ने कहा कि पुलिस व प्रशासन की उदासीनता की वजह से अपराधी निरंकुश हो चुके हैं। अपराधियों ने थाना तरबगंज अंतर्गत ग्राम परियांवा के ग्राम प्रधान की दिन दहाड़े हत्या करके समाज को ही नही पुलिस व प्रशासन को खुली चुनौती दी है। ग्राम प्रधान सोनवार रघुनाथ सहित अन्य प्रधानों ने अपने विचार रखे। उसके बाद अपनी मांगो का ज्ञापन एसडीएम हीरालाल को सौंपा। जिसमें जघन्य हत्याओं पर रोंक लगाने, मृतक ग्राम प्रधान के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिलाने, प्रदेश में ब्रह्मणों की हत्या व उनके साथ हो रहे अत्याचार पर रोंक लगाने की मांग की गई है। राम प्रकाश, विंध्याप्रसाद मिश्र व बाबादीन मिश्र सहित अन्य लोग सामिल थे।
