बदलता स्वरूप गोंडा। स्थानीय आर पी आदर्श इंटर कॉलेज मनकापुर गोंडा में चल रहे 10 दिवसीय एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर एनसीसी कैडेटों के लिए लगातार रोमांचित होता जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में कैंप कमांडेंट कर्नल सुनील कपूर द्वारा विभिन्न प्रकार के सैन्य प्रशिक्षण, प्रतियोगिताएं संपन्न कराया जा रहा है। साथ ही फायर ब्रिगेड व यातायात की टीम द्वारा एनसीसी कैडेटो को जागरूक किया जा रहा है क्योंकि यह कैडेट विषम परिस्थितियों में भी साहस का परिचय देते हुए प्रतिकूल परिस्थितियों में कार्य कर सकें। भारतीय सेना के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करना एनसीसी कैडेटों के लिए गौरव की बात होती है। इस शिविर में प्रशिक्षण के साथ बी प्रमाण पत्र एवं सी प्रमाण पत्र की परीक्षाओं की तैयारी भी कराई जा रही है। कैंप कमांडेंट कर्नल सुनील कपूर स्वयं फायरिंग रेंज पर जाकर कैडेटों की फायरिंग को देखते हैं और उन्हें सही ढंग से हथियार प्रशिक्षण का सबक देते हैं। यही कैडेट आगे चलकर बेस्ट फायर बनेंगे। पूरा विद्यालय परिसर सेना की छावनी में तब्दील हो गया है और कैडेट अनुशासन के साथ कठिन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने में भारतीय सेना के जवानों के साथ मेजर राजाराम, मेजर राजेश द्विवेदी, लेफ्टिनेंट एसके तिवारी, लेफ्टिनेंट हरिनाथ सिंह, लेफ्टिनेंट हरेंद्र यादव, लेफ्टिनेंट अमिताभ पांडे, केयरटेकर ऑफिसर डॉ विपिन शुक्ला का महत्वपूर्ण योगदान है।