बदलता स्वरूप गोंडा। सरस्वती विद्या मंदिर, माधवपुरम बड़गांव में बजरंग दल के सात दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग के तीसरे दिन बौद्धिक सत्र में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री गोपाल ने युवाओं का मार्गदर्शन किया। गोपाल जी ने भारत के गौरवशाली इतिहास के विषय में युवाओं को विस्तार से संबोधन करते हुए प्राचीन भारत की वीरता शौर्य पराक्रम व समृद्धि के बारे में जानकारी दी। अपने वक्तव्य में केंद्रीय सहमंत्री ने यह भी बताया कि किस प्रकार भारत के गौरवशाली इतिहास को तोड़ मरोड़ कर गलत तरीके से हमारे समाज के समक्ष प्रस्तुत किया गया। वक्तव्य के समापन पर गोपाल जी ने युवाओं से अपने गौरवशाली इतिहास के बारे में अधिक से अधिक अध्ययन करने पर जोर दिया। मंच पर गोपाल जी के साथ अवध प्रांत के प्रांत संयोजक महेश तिवारी व गोंडा विभाग के विभाग संयोजक शारदा कांत पांडे उपस्थित रहे। मंच का संचालन बलराम बाबू शुक्ला ने किया। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।
