छात्रा की मौत पर बिफरे शरद पाठक बाबा

बदलता स्वरूप अयोध्या। भाजपा के वरिष्ठ नेता शरद पाठक बाबा ने सनबीम विद्यालय में छात्रा के मौत की घटना का कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि इस घटना में जो भी व्यक्ति शामिल है उन सभी के ऊपर कड़ी कार्यवाही होने के साथ-साथ अपराधियों के घरों पर योगी बाबा का बुलडोजर भी चलना चाहिए। तब जाकर वास्तविकता में अयोध्या अपराध मुक्त बनेगा। मोदी जी कहते है, “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” परंतु कल की घटना के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि वर्तमान समय में भी हमारी बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं।
विद्यालय जिसको विद्या का मंदिर कहा जाता है, वहां इस प्रकार की घटना घटित होना विद्यालय के अर्थ को शर्मसार करता है। मैं पूछना चाहता हूं, इस प्रकार की घटना विद्यालय में घटित हो सकती है, तो क्या हमारे बच्चे विद्यालय में सुरक्षित हैं???? । गुरु जिसका दर्जा सर्वोच्च/सर्वोपरि होता है परंतु इस घटना के बाद अपराधियों के द्वारा गुरु शब्द की मर्यादा को भी शर्मसार करने का कार्य किया गया है। मेरी शासन से प्रशासन से यही मांग है कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के साथ-साथ उन सभी के घरों के ध्वस्तीकरण की भी कार्यवाही समाज में सुनिश्चित कराए।