बदलता स्वरूप श्रावस्ती। बालश्रम की रोकथाम व बाल विवाह रोकने हेतु शासन द्वारा चलाया जा रहे अभियान बचपन बचाओ आंदोलन बाल विवाह व बालश्रम निषेध के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह के निर्देशानुसार तथा नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव के कुशल मार्गदर्शन में थाना ए.एच.टी.यू टीम एन.जी.ओ व चाइल्ड लाइन व बाल कल्याण समिति श्रावस्ती की संयुक्त टीम द्वारा बाल श्रम की रोकथाम व बाल विवाह रोकने हेतु थाना सिरसिया क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान चाइल्ड लाइन द्वारा प्रेषित पत्र में सूचना दी गई की थाना सिरसिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मरैला पोस्ट पूरे प्रसाद में एक बाल विवाह की सूचना है,ए.एच.टी.यू टीम द्वारा पत्र का त्वरित संज्ञान लेते हुए तत्काल मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। सीडब्ल्यूसी द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए परिवार जन को लड़की के बालिग ना हो जाने तक शादी ना करने की हिदायत देते हुए देते हुए लड़की को परिवार जन को सुपुर्द किया गया। अभियान के दौरान थाना ए.एच.टी.यू टीम से थाना प्रभारी उप.नि.पंकज कुमार व कॉन्स्टेबल देवेंद्र कुमार,संचित शुक्ला,अभिषेक व महिला कॉन्स्टेबल सीमा देवी तथा बाल कल्याण समिति अध्यक्ष विश्राम पासवान व चाइल्ड लाइन से सार्जन वर्मा व सरोज कुमारी व ग्रामीण बौद्ध कल्याण सेवा संस्थान से प्रेम बाबू गिरी मौजूद रहे।
