लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ए.पीे.गुप्ता ने आज लखनऊ मण्डल के डालीगंज-मल्हौर रेलखण्ड के मध्य दोहरीकरण हो रहे कार्य के अर्न्तगत मुख्य इंजीनियर विद्युत/निर्माण ओ.पी.सिंह एवं लखनऊ मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/परिचालन शिशिर सोमवंशी तथा वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी धर्मेन्द्र कुमार यादव सहित मंडल के शाखाधिकारियों की उपस्थिति में डालीगंज-गोमतीनगर स्टेशनों के मध्य 25,000 वोल्ट ए.सी नई विद्युतकर्षण लाइन पर हो रहे कार्य का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के आरम्भ में प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ए.के.गुप्ता नेे डालीगंज स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक कक्ष, रिले रूम, विद्युत यार्ड प्लान, आईपीएस एवं बैटरी रूम, ओएफसी रूम का निरीक्षण किया। तत्पश्चात डालीगंज-बादशाहनगर स्टेशनों के मध्य एस.एस.पी. का मानकों के अनुरूप विद्युतकर्षण लाइन फिटिंग्स, बैटरी रूम, न्यूट्रल सेक्शन, ओवर हेड ट्रैक्शन लाइन की मानक ऊँचाई का निरीक्षण किया। तदुपरांत श्री गुप्ता ने बादशाहनगर-गोमतीनगर स्टेशनों के मध्य माइनर ब्रिज संख्या 454 एवं समपार सं0 3ए स्पेशल पर ओवरहेड ट्रेैक्शन लाइन की मानक ऊंचाई व संरक्षा के सभी पहलुओं का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, फवरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक/सा0, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/तृतीय, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक/निर्माण एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। उक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने दी।