अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने 25 सभासदों समेत ली शपथ

वैदिक मंत्रोचार के साथ शुरू हुआ शपथ ग्रहण समारोह

बदलता स्वरूप बलरामपुर। नगर पालिका परिषद का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को बलरामपुर होटल में आयोजित हुआ। एसडीएम बलरामपुर राजेंद्र प्रसाद ने अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू एवं 25 सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ के बाद अध्यक्ष ने कहा कि जनता ने भारी बहुमत से जिताकर अपना आशीर्वाद हमें दिया हैं,अब हम नगर का अप्रतिम विकास करेंगे। जनता की समस्याओं के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए जाएंगे, जिससे जनता की समस्याओं का घर बैठे ही निराकरण हो सके। शपथ ग्रहण में मुख्य अतिथि के रूप में महंत देवीपाटन मिथलेश नाथ योगी के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह, सदर विधायक पलटू राम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रावस्ती दद्दन मिश्रा, बलरामपुर जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू, पूर्व जिला अध्यक्ष शंकर दयाल पांडे, राकेश सिंह, चंद्र प्रकाश सिंह गुड्डू, गेल्हापुर के महंत बृजानंन्द जी महाराज, उपाध्यक्ष परमजीत सिंह, आद्या सिंह पिंकी, महामंत्री वरुण सिंह मोनू बिंदु विश्वकर्मा उपस्थित रहें।